1. किसी कूट भाषा में SISTER और CAR को क्रमशः 212345 और 765 लिखा जाता है, तो 655423 निम्नलिखित में से किसका कूट है ?
(a) ARREST
(b) ASRERT
(c) ASSERT
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. नीचे दिए गए चित्र में कितने वर्ग उपस्थित हैं (यदि AB = BC = CD = DE = EF = FG तथा सभी आंतरिक कोण 90° हैं) ?
(a) 9
(b) 11
(c) 13
(d) 14
3. नीचे दी गई सारिणी में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए :
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
4. राम 1 किमी पूरब दिशा में चलकर, 5 किमी दक्षिण दिशा में चलता है। वहाँ से फिर 2 किमी पूरब दिशा में चलकर अन्त में 9 किमी उत्तर दिशा में चलता है। वह अपने आरम्भ बिन्दु से कितनी दूरी पर है ?
(a) 10 किमी
(b) 8 किमी
(c) 7 किमी
(d) 5 किमी
5. निम्नलिखित अनुक्रम में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए :
6, 24, 60, 120, 210, ____
(a) 324
(b) 336
(c) 428
(d) 440
6. यदि “कुछ सन्त शहीद थे” सत्य है तो तर्कवाक्य कुछ शहीद असन्त नहीं थे” के सत्य अथवा असत्य होने के बारे में क्या अनुमान किया जा सकता है ?
(a) अनिश्चित्
(b) सत्य
(c) असत्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. नीचे दिए गए अनुक्रम में (?) की जगह क्या आना चाहिए ?
ADG, GJM, MPS, (?)
(a) SVW
(b) SVX
(c) SVY
(d) SWY
8. नीचे दिए गए तीसरे चित्र में X कौन सी संख्या है ?
(a) 82
(b) 92
(c) 102
(d) 108
9. एक स्कूल की घंटी 8 बार बजने में 14 सेकण्ड लेती है। इसे 4 बार बजने में कितना समय लगेगा ?
(a) 6 सेकण्ड
(b) 7 सेकण्ड
(c) 8 सेकण्ड
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
10. A, B से लम्बा है, परन्तु C जितना लंबा नहीं है। D, E से लंबा है, परन्तु B जितना लंबा नहीं है। E, F से लंबा है, परन्तु D जितना लंबा नहीं है। इन सबमें कौन सबसे अधिक लंबा है ?
(a) B
(b) C
(c) D
(d) F
11. निम्नलिखित अनुक्रम का अगला अक्षर क्या है ?
B, D, G, K. P. _____
(a) T
(b) U
(c) V
(d) W
12. ‘मिग-21 बाइसन’ लड़ाकू विमान को अकेले उड़ाकर इतिहास रचने वाली पहली महिला लड़ाकू पायलट का नाम बतायें।
(a) भावना कान्त
(b) सुभांगी स्वरूप
(c) मोहना सिंह
(d) अवनी चतुर्वेदी
13. उस भारतीय जिमनास्ट का नाम बतायें जिसने फरवरी, 2018 में ‘जिमनास्टिक विश्व कप में पहली बार व्यक्तिगत पदक जीतकर इतिहास रचा।
(a) अरुणा बुद्धा रेड्डी
(b) दीपा करमाकर
(c) प्रणति नायक
(d) राकेश पात्रा
14. दिया गया है कि A, B का भाई है, C, A का पिता है; D, E का भाई है और E, B की पुत्री है। तब D का चाचा है।
(a) A
(b) B
(c) C
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
15. ‘विश्व पर्यावरण दिवस 2018′ का मुख्य विषय (थीम) क्या है ?
(a) प्रकृति से लोगों को जोड़ना
(b) एक विश्व, हमारा पर्यावरण
(c) प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करो
(d) भविष्य के लिए जल बचाओ
16. ‘हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2018′ के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. विश्व में भारत तीसरा सर्वाधिक अरबपतियों की संख्या वाला देश है।
2. भारत में 118 अरबपति हैं।
3. चीन में सर्वाधिक संख्या में अरबपति हैं।
उपरोक्त में से, सही कथन है/हैं :
(a) केवल 1
(b) केवल 1 तथा 2
(c) केवल 2 तथा 3
(d) केवल 1 तथा 3
17. ‘अन्तर्राष्ट्रीय सौर गठबन्धन’ का प्रथम शिखर सम्मेलन निम्नलिखित में से किस शहर में हुआ था ?
(a) नई दिल्ली
(b) न्यूयॉर्क
(c) पेरिस
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
18. ‘सुल्तान अजलान शाह कप 2018′ जीता था।
(a) भारत ने
(b) हॉलैंड ने
(c) ऑस्ट्रेलिया ने
(d) जर्मनी ने
19. कौन सा देश 24वें शीतकालीन ओलम्पिक, 2022 की मेजबानी करेगा ?
(a) इटली
(b) चीन
(c) जापान
(d) जर्मनी
20. 21वाँ फीफा विश्व कप, 2018 निम्नलिखित में से किस देश में सम्पादित होगा ?
(a) ब्राजील
(b) अर्जेन्टीना
(c) स्पेन
(d) रूस