1. बिहार में सर्वप्रथम नमक सत्याग्रह कहाँ शुरू हुआ था?
(A) चंपारण एवं पटना
(B) चंपारण एवं सारण
(C) पटना एवं शाहाबाद
(D) भागलपुर
2. पटना में नमक सत्याग्रह आंदोलन कब शुरू हुआ?
(A) 7 अप्रैल 1930
(B) 8 अप्रील 1930
(C) 19 अप्रील 1930
(D) 16 अप्रील 1930
3. बिहार में चौकीदारी कर के विरुद्ध आंदोलन शुरू करने के किनके विचार को महात्मा गांधी जी ने प्रारंभ में अस्वीकार कर दिया था?
(A) जनकधारी प्रसाद
(B) श्री कृष्ण सिंह
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) राजेन्द्र प्रसाद
4. बिहार में चौकीदारी कर बंदी आंदोलन सर्वप्रथम कहाँ शुरू हुआ था?
(A) बेतिया में
(B) छपरा में
(C) सिवान में
(D) सारण में
5. पटना में स्वदेशी लीग की स्थापना हुई?
(A) 1929 ई. में
(B) 1930 ई. में
(C) 1931 ई. में
(D) 1932 ई. में
6. पटना में अखिल भारतीय महिला सम्मेलन का अधिवेशन हुआ था?
(A) 1929 ई. में
(B) 1930 ई. में
(C) 1931 ई. में
(D) 1941 ई. में
7. पटना में स्वदेशी लीग की स्थापना 1930 ई. में हुई, इसके अध्यक्ष थे?
(A) सैय्यद हसन इमाम
(B) सच्चिदानंद सिन्हा
(C) जगत नारायण लाल
(D) सर अली इमाम
8. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान, किसकी अध्यक्षता में, मुस्लिमों द्वारा पटना में किस संगठन की स्थापना की?
(A) अली इमाम
(B) सैय्यद हसन इमाम
(C) मौलाना हुसैन अहमद
(D) प्रो० अब्दुल बारी
9. चौकीदारी कर बंदी आंदोलन के प्रणेता थे?
(A) अनुराग सिंह
(B) गंगा प्रसाद
(C) जगन्नाथ प्रसाद
(D) जगत नारायण लाल
10. बिहार के किस जिले के जेल कैदियों ने नग्न हड़ताल की थी?
(A) छपरा जेल
(B) बांकीपुर जेल
(C) मुजफ्फरपुर जेल
(D) हाजीपुर जेल
11. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान छपरा जेल में श्री रामविनोद सिंह के नेतृत्व में कैदियों ने नग्न हड़ताल किस मांग को लेकर की?
(A) रिहाई की मांग
(B) स्वदेशी वस्त्र की मांग
(C) सजा कम करने की मांग
(D) अच्छी एवं नए वस्त्रों की मांग
12. श्री मुरली मनोहर प्रसाद संपादक थे?
(A) युवक के
(B) देश के
(C) सर्चलाइट के
(D) मदरलैण्ड के
13. सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय 15 फरवरी 1932 में बिहार में किस स्थल पर पुलिस की गोली से 15 आंदोलनकरियों की मृत्यु हुई ?
(A) बीहपुर
(B) मुजफ्फरपुर
(C) पटना सचिवालय
(D) तारापुर
14. बिहार प्रांतीय बोर्ड की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 16 नवम्बर 1932
(B) 6 सितम्बर 1932
(C) 6 नवम्बर 1932
(D) 8 नवम्बर 1930
15. 6 नवंबर 1932 को, पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में अस्पृश्यता निवारण से संबंधित एक सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसकी अध्यक्षता किसने की?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) सच्चिदानंद सिन्हा
(C) ब्रजबिहारी चौबे
(D) राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह
16. बिहार में 15 June 1934 में आए भीषण भूकम्प से सर्वाधिक प्रभावित या क्षतिग्रस्त क्षेत्र था?
(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) मुंगेर
(D) पर्णिया
17. 1934 में, भूकंप राहत के लिए बिहार केंद्रीय राहत समिति की स्थापना की गई थी, जिसका अध्यक्ष को नियुक्त किया गया था?
(A) सच्चिदानंद सिन्हा
(B) बाबू बलदेव सहाय
(C) अली इमाम
(D) श्री राजेन्द्र प्रसाद
18. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में सांप्रदायिक दंगे हुए, लेकिन बिहार में कोई गंभीर घटना नहीं हुई, जिसका मुख्य रूप से श्रेय दिया जाता है?
(A) सच्चिदानंद सिन्हा को
(B) मजहरूल हक को
(C) अली इमाम को
(D) राजेन्द्र प्रसाद को
19. मई 1934 ई. में कांग्रेस संसदीय बोर्ड का गठन किस अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में हुआ था?
(A) गया
(B) पटना
(C) फैजपुर
(D) हरिपुरा
20. बेगूसराय में चौकीदारी कर के विरुद्ध आंदोलन एक हिस्सा था?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन का
(C) भारत छोड़ो आंदोलन का
(D) इनमें से कोई नहीं
21. बिहार में ‘मैजिक लालटेन’ का लेक्चर किस आंदोलन से संबंधित है?
(A) 1857 के विद्रोह
(B) स्वदेशी आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) सविनय अवज्ञा आंदोलन (मुजफ्फरपुर जिला)
22. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान, जिन्होंने बिहार में मुज़फ़्फ़रपुर के सत्याग्रहियों को अपने हाथों से यह कहते हुए तिलक लगाया कि “मैंने दांडी यात्रा पर प्रस्थान करते समय इन बूढ़े (महात्मा गांधी) को इन हाथों से टीका लगाया था। आज उन हाथों में मैं आपको टीका लगाता हूँ। और इस महान कार्य में योगदान देने के लिए आपको रवाना करेंगे। “
(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(B) आचार्य कृपलानी
(C) मोती लाल नेहरू
(D) सी० राजगोपालाचारी
23. हसन इमाम की पुत्री का क्या नाम था?
(A) शमी
(B) सबा
(C) हिना
(D) सबीना
24. सविनय अवज्ञा आंदोलन (Civil Disobedience Movement) के दौरान 1930 में राजेन्द्र प्रसाद, अब्दुलबारी, मुरला मनोहर प्रसाद जैसे नेताओं पर पुलिस द्वारा निर्ममता से कहाँ लाठियां बरसाई गई थी?
(A) बीहपुर (भागलपुर)
(B) कुड़नी (तिरहुत)
(C) तारापुर (मुंगेर)
(D) इनमें से कोई नहीं।
25. सविनय अवज्ञा आंदोलन (Civil Disobedience Movement) के दौरान डॉ० राजेन्द्र प्रसाद को 5 जुलाई 1930 को किस क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था?
(A) पटना
(B) मुंगेर
(C) छपरा
(D) गया
26. सविनय अवज्ञा आंदोलन (Civil Disobedience Movement) के दौरान बिहार में तारापुर गोलीकोड की घटना कब घटित हुई थी?
(A) 15 फरवरी 1939
(B) 15 फरवरी 1933
(C) 15 फरवरी 1931
(D) 15 फरवरी 1932