1. मिथिला या तिरहुत के कर्णाट/कर्नाट राजवंश का उदय 1097-98 ई. में निम्नलिखित में किसके शासनकाल में हुआ?
(A) रामपाल
(B) महिपाल
(C) नयपाल
(D) देवपाल
2. निम्नलिखित में से कौन मिथिला या तिरहुत के कर्नाट राजवंश का संस्थापक था?
(A) रामपाल
(B) नन्यदेव
(C) नरसिंहदेव
(D) रामसिंह देव
3. मिथिला के कर्नाट शासकों की राजधानी थी?
(A) पटना
(B) वैशाली
(C) तिरहुत
(D) सिमराँवगढ़
4. कर्णाट/कर्नाट वंश का अंतिम शासक था?
(A) शिव सिंह
(B) हरि सिंह
(C) कीर्ति सिंह
(D) महेश सिंह
5. कर्णाट/कर्नाट वंश का पूर्णत: अंत किस ई. में हुआ?
(A) 1378 ई० तक
(B) 1275 ई० तक
(C) 1401 ई० तक
(D) 1210 ई० तक
6. बिहार में किसके समय में पंजी-प्रबंध का विकास हुआ था?
(A) कर्नाट/कर्णाट वंश
(B) गुप्त वंश
(C) पाल वंश
(D) हर्यक वंश
7. तिब्बती इतिहासकार धर्मस्वामी का तिरहुत में आगमन हुआ था?
(A) 1142 ई० में
(B) 1234 ई० में
(C) 1321 ई० में .
(D) 1134 ई० में
8. बख्तियार खिलजी के आक्रमण के समय कर्णाट राज्य पर किस शासक का अधिकार था ?
(A) नरसिंह देव
(B) हरिसिंह देव
(C) रामसिंह देव
(D) महेश सिंह देव
9. तुर्की सेनापति तुगरिल तुगन द्वारा मिथिला पर आक्रमण की चर्चा करने वाला विदेशी यात्री है?
(A) लामा तारानाथ
(B) धर्मास्वामिन
(C) मुल्ला तकिया
(D) (B) एवं (C) दोनों ही
10. तुर्की सेनापति तुगरिल तुगन के अभियान के समय कर्णाट राज्य का शासक का अधिकार था?
(A) नरसिंहदेव
(B) रामसिंहदेव
(C) हरिसिंहदेव
(D) महेश सिंह देव
11. कर्नाट/कर्णाट वंश के शासकों में से कौन एक महान समाज सुधारक था?
(A) नरसिंह देव
(B) हरिसिंह देव
(C) रामसिंह देव
(D) कृति सिंह देव
12. मिथिला क्षेत्र में मुख्य रूप से पंजी-प्रबंध किसके शासनकाल में विकसित हुआ था?
(A) शिव सिंह देव
(B) महेश सिंह देव
(C) हरि सिंह देव
(D) राम सिंह देव