1. अखिल भारतीय चरखा संघ की स्थापना कहाँ हुई थी?
(a) भागलपुर
(b) पटना
(c) दिल्ली
(d) विजयवाड़ा
2. निम्नलिखित में से अखिल भारतीय चरखा संघ का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया था?
(a) गांधीजी ने
(b) राजेन्द्र प्रसाद ने
(c) मजहरूल हक ने
(d) चितरंजन दास ने
3. बिहार का कौन-सा स्थान राजेन्द्र प्रसाद का जन्म स्थल तथा गांधीजी के शब्दों में ‘तीर्थस्थान’ था?
(a) मधुबनी
(b) जीरादेई
(c) चंपारण
(d) केसरिया
4. बिहार में कौन-सा जिला खादी भण्डारों का प्रमुख क्षेत्र तथा महात्मा गाँधी के शब्दों में “आधुनिक तीर्थ स्थान’ था ?
(a) चंपारण
(b) पटना
(c) शाहाबाद
(d) दरभंगा
(
5. गांधीजी ने दास स्मारक के लिए जनवरी 1927 के बिहार दौरे से कितनी राशि इकट्ठी की थी?
(a) 40, 685 रुपए
(b) 50, 685 रुपए
(c) 49, 290 रुपए
(d) 9, 42000 रुपए
6. महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था।
बिहार में खादी का कार्य आरंभ हुआ था?
(a) 1921 से
(b) 1924 से
(c) 1920 से
(d) 1923 से
7. मधुबनी में एक खादी उत्पादन केंद्र की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी?
(a) मोहम्मद जुब्बैर ने
(b) गजाधर प्रसाद ने
(c) राजेन्द्र प्रसाद ने
(d) श्री रामविनोद सिंह ने
8. अखिल भारतीय चरखा संघ की बिहार शाखा का मुख्यालय कहाँ स्थित नहीं रहा है ?
(a) पटना
(b) मुजफ्फरपुर
(c) मधुबनी
(d) भागलपुर
9. बिहार में खादी की काफी प्रगति किसके नेतृत्व में हुई?−
(a) मजहरूल हक
(b) जगत नारायण लाल
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) ब्रजकिशोर प्रसाद