पोस्ट :— सहायक विकास अधिकारी (Assistant development officer)
पोस्ट कोड :— 99.1
विभाग :— उत्तराखंड खादी एवं ग्राम विकास बोर्ड (Uttarakhand Khadi and Village Development Board)
परीक्षा तिथि :— 28/01/2018 ( 10:00 AM to 12 PM)
परीक्षा आयोजक :— उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC)
कुल अंक :– 100
कुल प्रश्न :— 100
1. भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
2. कुमाऊँ की दानपुर घाटी किस जिले में है ?
3. सुरेश हरीश से लम्बा है, जो कि सुशील से छोटा है। राम आदित्य से लम्बा है किंतु हरीश से छोटा है। सुशील सुरेश से छोटा है। सबसे लम्बा कौन है
4. ‘बजहर’ नामक त्यौहार कौन सी जनजाति मनाती है
5. ‘नीति’ आयोग के उपाध्यक्ष कौन है ?
6. माणा के समीप अलकनंदा और सरस्वती नदियों का संगम किस नाम से प्रसिद्ध है ?
7. दी गई श्रृंखला में लुप्त संख्या होगी : 30, 110, ?, 420
30+80= 110 110+130=240 240+180=420 80+50=130 130+50= 180
8. उस कमिश्नर का नाम जिसके नाम से कुमाऊँ में एक दर्रे का नाम पड़ा :
9. इण्डियन मेडिसिन फार्मास्युटिकल कार्पोरेशन लिमिटेड (आई.एम.पी.सी.एल.) स्थित है :
10. एन. ए. वी. का पूरा नाम है :
11. यदि एक अक्षर केवल एक बार ही प्रयोग किया जाए तो निचे लिखे शब्द के अक्षरों से कौन से शब्द नहीं बनाये जा सकते : PHARMACEUTICAL
12. उत्तराखंड राज्य में फिल्मों के प्रोत्साहन हेतु फिल्म विकास परिषद् का गठन कब किया गया ?
13. भारत सरकार ने भारतीय रिज़र्व बैंक के किस पूर्व गवर्नर की अध्यक्षता में 14वां वित्त आयोग गठित किया ?
14. यदि 10×12×14 = 111315, 16×18×20 = 171921, तो 22×24×26 = ?
15. निम्नलिखित स्थानों में से तुमड़िया डैम किसके निकट है ?
16. सही युग्म है :
17. वत्स महाजनपद की राजधानी थी :
18. स्व० त्रिलोक सिंह बसेड़ा को 2014 ई० में किस खेल के लिए ‘उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार’ दिया गया ?
19. ‘हजार दिनरी’ के उपनाम से किसे जाना जाता है ?
20. ‘पारिस्थितिकी तंत्र’ शब्दावली का सर्वप्रथम प्रयोग किया :
ब्रिटिश परिस्थितिविज्ञानशास्री आर्थर टान्सले ने 1930 में
21. कोडरमा प्रसिद्ध है :
अभ्रक के लिए
22. बाघनाथ मन्दिर का निर्माण किया गया :
लक्ष्मी चन्द द्वारा
23. एम० आई० सी० आर० का पूरा नाम क्या है ?
. मैग्नेटिक इंक करेक्टर रिकॉग्निशन
24. उत्तराखंड सरकार व जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी (जायका) परियोजना का उद्देश्य क्या है ?
25. तिलैया बाँध किस नदी पर बनाया गया है ?
बाराकर
26. बुल्गारिया ओपन इंटरनेशनल सीरीज 2017 किसने जीती ?
लक्ष्य सेन
27. निम्न में से एम. एस. पावर प्वाइंट किस श्रेणी में आएगा ?
प्रजेन्टेशन सॉफ्टवेयर
28. लठभरवा भोज की व्यवस्था किस जनजाति में पायी जाती है ?
थारू
29. निम्न में से ‘लघु विधायिका’ किसे कहते है ?
संसदीय समितियां को
30. ‘तुग़्यल’ आभूषण महिलाएँ किस अंग पर पहनती है ?
कान में
31. एक सार्थक तार्किक क्रम में शब्दों की व्यवस्था है और उसके शब्दों के समूह में से प्रत्येक के नीचे प्रदान किये गए विकल्पों में से उचित अनुक्रम होगा : 1- परिवार 2- समुदाय 3- सदस्य 4- स्थानीयता 5- देश
3, 1, 2, 4, 5
32. ‘हाथी पर्वत’ उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
चमोली
33. किस अनुच्छेद में नगर निकायों के सदस्यों के अयोग्यताओं के बारे में बताया गया है ?
अनुच्छेद – 243 (V)
34. ‘केदार ताल’ किस जनपद में स्थित है ?
उत्तरकाशी
35. दिये गए चित्र में कितने त्रिभुज हैं ?

20
36. 02 दिसम्बर, 1815 ई. में सुगौली की संधि किनके मध्य हुई थी ?
अंग्रेजों तथा गोरखों
37. स्थानीय शासन के निर्वाचित निकाय सन् 1882 ई. के बाद अस्तित्व में आया, उस वक्त भारत का वायसराय कौन था ?
लार्ड रिपन
38. विश्व विख्यात ‘विंटर लाइन’ का संबंध किस शहर से है ?
मसूरी
39. दिया गया संख्याओं का कौन सा युग्म अन्य तीन से भिन्न है ?
8*2.5= 20 18*2.5= 45 16*2.5= 40 14*2.5=35
40. उत्तराखण्ड में पहली निर्वाचित सरकार का गठन कब हुआ ?
2 मार्च 2002 ई.
41. ‘राजवक्ती’ लघु जल विद्युत् परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
नन्दाकिनी
42. मेहरौली लौह स्तम्भ में किस गुप्त शासक का नाम अंकित है ?
चन्द्रगुप्त द्वितीय
43. शृंगकंठ दर्रा जोड़ता है
उत्तराखंड – हिमांचल प्रदेश
44. भारत के उत्तरी पश्चिमी भाग में शीतकालीन वर्षा का कारण है :
पश्चिमी विक्षोभ
45. किस दुर्लभ जीव पर 7 अक्टुबर 1963 ई० को डाक विभाग द्वारा डाक टिकट जारी किया गया ?
हिमालयी पांडा
46. निम्नलिखित में से किस उपनिषद का सम्बन्ध अथर्ववेद से नहीं है ?
कठ
47. ‘गिन्दी मेला’ उत्तराखंड के किस जनपद में लगता है ?
पौड़ी गढ़वाल
48. क्षेत्रफल के आधार पर घटते क्रम में उत्तराखंड राज्य के जनपदों का सही क्रम है
.उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल
49. विंध्यांचल किस वर्ग की पर्वत श्रेणी से सम्बंधित है ?
ब्लॉक पर्वत
50. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है ?
उत्तरा – अल्मोड़ा
Page – 1 2
मेरा नाम हरीश लाल है मै बेरोजगार है मेने 10 पास किया है और मेरे घर में कोई कमने वाले नहीं है उसे तो हम 4 भाई हैं पर 2 भाई नही तो घर आते अौर नही घर पैसे भेजते आपसे विनम्र निवेदन है कि इसमें जल्दी कार्यवाही कीजिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा
मेरा नाम हरीश लाल है मैं बेरोजगार हूं मैंने दसवीं पास किया है और मेरे घर में कोई कमाने वाला नहीं अच्छा चार भाई हैं और नहीं तो घर आते हो और नहीं घर पैसे भेजते आपसे विनम्र निवेदन है कि इसमें चल कार्यवाही कीजिए
मैं आपका सदा आभारी रहूंगा