1. ग्राम सभा की बैठक की अध्यक्षता किसके द्वारा की जाती है?
(A) सम्बद्ध पंचायत का सरपंच
(B) संबद्ध पंचायत का मुखिया
(C) प्रखण्ड विकास पदाधिकारी
(D) इनमें से कोई नहीं
2. ग्राम पंचायत का सदस्य अपना इस्तीफा किसे देता है?
(A) जिला पंचायत पदाधिकारी को
(B) जिलाधिकारी को
(C) प्रखण्ड प्रमुख को
(D) ग्राम पंचायत के मुखिया को
3. बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 में ग्राम पंचायत के बैठक के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है?
(A) ग्राम पंचायत की बैठक मुखिया द्वारा बुलाई जाएगी
(B) ग्राम पंचायत की बैठक दो माह में कम-से-कम एक बार होगी
(C) मुखिया जब भी उचित समझे तब और ग्राम पंचायत के सदस्यों की संख्या के कम से कम एक तिहाई सदस्यों के लिखित अनुरोध पर, ऐसा अनुरोध प्राप्त होने की तिथि से पन्द्रह दिनों की भीतर, किसी तिथि को ग्राम पंचायत की विशेष बैठक बुलाएगा
(D) मुखिया को विशेष बैठक बुलाने का अधिकार नहीं है
4. अविश्वास प्रस्ताव द्वारा ग्राम प्रधान को हटाने के लिए ग्राम पंचायत के मतदाताओं की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
(A) जिलाधिकारी
(B) जिला परिषद् के अध्यक्ष
(C) जिला पंचायत पदाधिकारी
(D) प्रखण्ड विकास पदाधिकारी
5. बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 में दो ग्राम सभा की बैठकों के मध्य अधिकतम कितने माह से अधिक का समयांतराल नहीं होना चाहिए ?
(A) 30 दिन
(B) 60 दिन
(C) 3 महीने
(D) 4 महीने
6. पंचायत समिति के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है?
(A) प्रत्येक प्रखण्ड के लिए एक पंचायत समिति होगी
(B) पंचायत समिति की कार्यावधि उसकी पहली बैठक की निर्धारित तिथि से अगले 5 वर्षों तक की होगी, इससे अधिक नहीं
(C) पंचायत समिति दो माह में कम-से-कम एक बार बैठक करेगी
(D) सरकार पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में किसी भी राजपत्रित अधिकारी की नियुक्ति कर सकता है
7. जिला परिषद् के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है?
(A) जिला परिषद् की कार्यावधि उसकी पहली बैठक की निर्धारित तिथि से अगले 5 वर्षों तक की होगी इससे अधिक नहीं
(B) जिला परिषद् की बैठक प्रत्येक तीन माह में कम से कम एक बार होगा
(C) जिला परिषद् के अध्यक्ष को अविश्वास प्रस्ताव द्वारा नहीं हटाया जा सकता है
(D) जिला परिषद् का निर्वाचित सदस्य जिला परिषद् के अध्यक्ष को त्यागपत्र देकर अपनी सदस्यता को त्याग कर सकता है
8. जिला परिषद का अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे देता है ?
(A) जिला दंडाधिकारी को
(B) पंचायती राज मंत्री को
(C) जिला परिषद् उपाध्यक्ष को
(D) राज्यपाल को
9. ग्राम न्यायालय के संबंध में कौन कथन सत्य हैं?
(A) प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक ग्राम कचहरी होगा
(B) सरपंच ग्राम कचहरी और उसके पीठों का अध्यक्ष होगा
(C) ग्राम कचहरी यदि किसी विधि के अधीन समय से पहले उसे विघटित न कर दिया जाए तो अपनी प्रथम बैठक के नियत तारीख से 5 वर्षों की अवधि तक बनी रहेगी
(D) उपरोक्त सभी
10. सरपंच और उप-सरपंच अपना त्यागपत्र किसे दे सकते है।
(A) जिलाधिकारी को
(B) जिला पंचायत पदाधिकारी को
(C) मुखिया को
(D) जिला परिषद् के अध्यक्ष को
11. ग्राम न्यायालय में अपील की सुनवाई में न्यूनतम पंचों की गणिपूर्ति क्या होनी चाहिए?
(A) 5
(B) 7
(C) 3
(D) 9
12. जिला योजना समिति का सभापति कौन होता हैं?
(A) जिला परिषद् का अध्यक्ष
(B) जिलाधिकारी
(C) मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी
(D) जिला पंचायत पदाधिकारी